जिला पोषण समिति की बैठक में पोषण योजनाओं और निर्माण कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा

0
185

अनुज कुमार वर्मा

सिद्धि टुडे ब्यूरो, उन्नाव

जिला कार्यक्रम अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने बताया कि पन्नालाल हॉल सभागार, कलेक्ट्रेट उन्नाव में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में नैफेड द्वारा पोषाहार की आपूर्ति, एनआरएलएम द्वारा उत्पादित पोषाहार, सैम बच्चों के पोषण स्तर में सुधार, पोषण ट्रैकर, आंगनबाड़ी केंद्र निर्माण, लर्निंग लैब आंगनबाड़ी केंद्र भवन, एनीमिया मुक्त भारत अभियान और हॉट कुक्ड मील योजना की विस्तृत समीक्षा की गई।

नैफेड द्वारा पोषाहार आपूर्ति की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने उपायुक्त एनआरएलएम को निर्देश दिया कि पोषाहार उत्पादन इकाई द्वारा बैकलॉग पोषाहार की आपूर्ति शीघ्र सुनिश्चित की जाए। आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण कार्यों की समीक्षा में पाया गया कि 2022-23 के 18 निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों में 15 पूर्ण हो चुके हैं, जबकि तीन केंद्र अभी अधूरे हैं। जिलाधिकारी ने सभी कमियों को 10 जनवरी 2025 तक पूरा करने के निर्देश दिए। 2023-24 के 87 स्वीकृत आंगनबाड़ी केंद्रों में 86 पर कार्य प्रारंभ हो गया है, और शेष एक केंद्र पर जल्द कार्य शुरू करने को कहा गया।

एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत 10-19 वर्ष की स्कूल से बाहर की किशोरियों की स्वास्थ्य जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिले में कुल 12,361 किशोरियों की स्वास्थ्य जांच की गई, जिसमें एनीमिक पाई गई किशोरियों का नियमित फॉलोअप किया जा रहा है। उन्हें दवाएं और टीकाकरण उपलब्ध कराते हुए एनीमिया मुक्त बनाने के निर्देश दिए गए।

नवंबर 2024 में 22 सैम बच्चों को एनआरसी में भर्ती किया गया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सैम बच्चों की उचित काउंसलिंग कर उन्हें एनआरसी में भर्ती कराया जाए और बिना मुख्य चिकित्साधिकारी की अनुमति के किसी भी बच्चे को वापस न किया जाए।

पोषण ट्रैकर की फीडिंग में उन्नाव जिले ने मोबाइल वेरिफिकेशन, होम विजिट और मीज़रिंग एफिशिएंसी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जिलाधिकारी ने जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्यरत अधिकारियों के कार्यों की सराहना की। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी, डिवीजनल कोऑर्डिनेटर (यूनिसेफ), बाल विकास परियोजना अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।