समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी-2023 की परीक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क, जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया केंद्रों का निरीक्षण

0
54

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

जनपद में आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी-2023 की प्रारंभिक परीक्षा को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आया। जिलाधिकारी गौरांग राठी एवं पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा ने शनिवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने केंद्रों पर लगे वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरों, अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए सीटिंग प्लान, पेयजल, शौचालय, बिजली व्यवस्था और सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों की बारीकी से समीक्षा की।

उन्होंने केंद्रों पर तैनात अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि परीक्षा के दौरान अनुशासन और निष्पक्षता सर्वोपरि होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की गड़बड़ी, अफवाह या अनुचित गतिविधि को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। केंद्रों पर साफ-सफाई और शांत वातावरण सुनिश्चित किया जाए।

पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए और कहा कि प्रत्येक गतिविधि पर पैनी नजर रखी जाए। किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की तत्काल सूचना उच्चाधिकारियों को दी जाए।

प्रशासन की इस सतर्कता से स्पष्ट है कि जनपद में परीक्षा को पारदर्शी, निष्पक्ष एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए पूरी तैयारी की जा चुकी है।