सिद्धि संवाददाता – मुंबई
मुंबई। बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के तेजतर्रार सुप्रसिद्ध दबंग फिल्म डायरेक्टर अंजन गोस्वामी 30 साल से फिल्म इंडस्ट्री में डायरेक्शन के रूप में अपने कार्य करते आ रहे हैं और साथ ही साथ सोशल कार्यों को भी करते रहते हैं । उन्होंने कोरोना काल में करीब 23000 गरीब परिवारों को राशन वितरण किया है। आगे बता दें कि अंजन गोस्वामी हर साल अपने आप की आवाज फाउंडेशन के माध्यम से 2000 गरीब बच्चों को नोटबुक वितरण करवाना, गरीब परिवार की लड़की की शादी करवाना, विधवा औरत को साड़ी वितरण करना, ठंडी के मौसम में बुजुर्ग लोगों को कंबल वितरण करवाना इत्यादि समाजसेवी कार्यों को करते रहते हैं। जहां जहां पर गरीब परिवारों पर जुल्म अत्याचार होता है वहां अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा कर उन गरीब परिवार को इंसाफ दिलाने का कार्य भी करते रहते हैं। अंजन गोस्वामी अपने फिल्मों के साथ-साथ गरीबों की हर तरीके से मदद करने के लिए तत्पर खड़े हो जाते हैं। अंजन गोस्वामी आज तक अपने स्वार्थ को ना देखते हुए निस्वार्थ भावना से गरीबों की मदद करते चले आ रहे हैं। इसलिए आज बॉलीवुड की दुनिया में अंजन गोस्वामी दबंग के नाम से जाने जाते हैं क्योंकि वह हर कार्य दबंग की तरह करते हैं। गौरतलब हो कि अंजन गोस्वामी के 30 साल फिल्म इंडस्ट्री के कार्यकाल और उनके सोशियल कार्यों को देखते हुए केसीएफ की नेशनल प्रेसिडेंट श्री कृष्णा चौहान जी ने बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट सोशल वर्कर के लिए अंजन गोस्वामी को ग्रांड सन ऑफ दादा साहब श्री चंद्रशेखर पुरस्कार और साउथ के बड़े फिल्म स्टार सुमन तलवार जी के कर कमलों के द्वारा एलिगेंट दादासाहेब फाल्के अवार्ड देकर सम्मानित किया गया है। गौरतलब हो कि इस अवॉर्ड शो में मुख्य अतिथि के तौर पर शिवसेना के श्री राहुल शेवाले जी और बॉलीवुड जगत के भजन स्मार्ट पद्मश्री श्री अनूप जलोटा, म्यूजिक डायरेक्टर अनु मलिक, फिल्म एक्टर मुकेश ऋषि, अरुण बख्शी, गजेंद्र चौहान, अनिल नागरथ, सिद्धार्थ निगम, राइटर सुधाकर शर्मा, इंटरनेशनल डांस परफार्मर शेरिन फरीद आदि कई कलाकार समेत अनेक नामचीन लोगों को अवार्ड से सम्मानित किया गया है। आगे बता दें कि अंजन गोस्वामी 15 साल की उम्र से ही बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखे थे। उन्होंने अपनी जिंदगी की शुरुआत मशहूर फिल्म डायरेक्टर बसु चैटर्जी के साथ दर्पण, रजनी, चमेली की शादी में असिस्टेंट के तौर पर काम करते हुए किया था। उसके बाद भरत रंगाचार्य के साथ सुबह और रामानंद सागर के साथ विक्रम और बेताल, अशोक जमवार के साथ फसाना, सतीश कौशिक के साथ यह शादी नहीं हो सकती, श्याम बघेल के साथ तामस ऐसे कई टीवी सीरियल में असिस्टेंट के तौर पर काम किए हैं। फिलहाल देखते ही देखते अंजन गोस्वामी ने कई सारे फिल्म चीफ असिस्टेंट के तौर पर काम किये हैं। जैसे कि नामचीन, वो सात दिन, ब्रह्मचारी, यारा दिलदारा, हम, हसीना मान जायेगी, सलामी, पार्थो घोष के साथ एसोसिएट डायरेक्टर के तौर पर दलाल, तीसरा कौन, अग्निसाक्षी, गुलामी, मुस्तफा, युगपुरुष, हंड्रेड डेज जैसे कई हिट फिल्म देखकर अंजन गोस्वामी ने बॉलीवुड की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है।