*थाना मोहब्बतपुर पइन्सा पुलिस द्वारा हत्या का प्रयास करने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया*

0
22

*क्रिश केशरवानी सिद्धि संवाददाता-सिराथू कौशाम्बी*

दिनांक 27.07.2025 को थाना मोहब्बतपुर पइन्सा पर श्रीमती शिवकली पत्नी स्व0 मुन्नू निवासिनी ग्राम अफजलपुरवारी थाना मो0पुर पइन्सा जनपद कौशाम्बी द्वारा सूचना दी गयी कि गांव के ही वीरेन्द्र, सुरेन्द्र, सूरजदीन, श्रीकेशन द्वारा मेरे पुत्र करन पासी को खेत में भैंस चले जानें के कारण लाठी डण्डा, कुल्हाड़ी से जान से मारने की नियत से मारना तथा गाली गलौज करते हुये जान से मारने की घमकी दी गयी है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना मोहब्बपुर पइन्सा पर मु0अ0सं0 59/2025 धारा 115(2)/352/351(2)/109 बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था ।