अंशी फिल्म्स की हिंदी फीचर फिल्म मचान डी टी एच चैनल्स पर हुई रिलीज।

0
1070

सिद्धि संवाददाता, लखनऊ

इस फ़िल्म के निर्माता अंकित सिंह (अंशी फिल्म्स) व प्रिन्स मधुप (कैटफिश मीडिया) ने प्रेसवार्ता में बताया कि सरकार की कई महत्वपूर्ण नीतियों पर आधारित हिंदी फीचर फिल्म मचान 18 जून 2021 से डी टी एच के सभी चैनल्स पर प्रसारित की जा रही है। अंशी फिल्म्स के सह निर्माता डी.पी. सिंह (दुर्गा कृष्णा, गीतकार) ने बताया कि इस फ़िल्म में अभिनेत्री ऋचा कालरा और अभिनेता पवन ववल ने मुख्य भूमिका निभाई है। इसके साथ ही जनपद उन्नाव के कलाकारों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया जिसमें एक्टर जब्बार अकरम, एस के राठौर, रामदीन मिश्रा, प्रिया शुक्ला, अंशिका कटियार, शिवांगी अग्निहोत्री आदि प्रमुख हैं। जिले के कलाकारों ने यह साबित कर दिया कि जनपद उन्नाव सिर्फ कलम और तलवार के लिए ही विख्यात नहीं है बल्कि कला संस्कृति भी इसके अभिन्न अंग हैं। आगे दुर्गा कृष्णा ने बताया कि इस फ़िल्म के लेखक प्रेम सागर सिंह हैं और इस फ़िल्म का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। राजन जायसवाल इस फ़िल्म के डी ओ पी हैं और विश्वेन्द्र आर्ट डायरेक्टर हैं। इसके साथ ही कोरियोग्राफर छोटू लोहार , डांसर अलीशा बोस ने अपने काम से दर्शकों का दिल जीत लिया।
इस प्रेस वार्ता में अंशी फिल्म्स के निर्माता अंकित सिंह, सह निर्माता डीपी सिंह (दुर्गा कृष्णा, गीतकार), प्रिन्स मधुप (कैटफिश मीडिया), एक्टर जब्बार अकरम, म्यूजिक डायरेक्टर अमित मिश्रा, म्यूजिक कम्पोजर सर्वेश, प्रताप सिंह, नीलम सिंह, नित्या, सचिन त्रिवेदी प्रधान सम्पादक सिद्धि टुडे, शशि प्रभा सिंह, एडवोकेट, काजल सिंह, अनूप आदि मौजूद रहे।