अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो– सिटी टुडे, उन्नाव
जनपद उन्नाव में मंगलवार सुबह एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली सदर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। दोस्तीनगर–सिंघूपुर मार्ग पर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान आत्मरक्षार्थ की गई पुलिस कार्यवाही में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे घायल हो गए। पुलिस ने तत्काल दोनों को गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर सुबह करीब 8:30 बजे एसओजी, सर्विलांस टीम व थाना कोतवाली सदर पुलिस संयुक्त रूप से चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी बिना नम्बर प्लेट की बाइक पर सवार दो युवकों को रोकने का प्रयास किया गया। खुद को घिरता देख बाइक सवार युवकों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी और जंगल की ओर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया और जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी।
मौके से पुलिस ने दो अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिन्दा कारतूस, दोनों तमंचों में फंसा हुआ एक-एक खोखा कारतूस, एक बिना नम्बर प्लेट की बाइक बरामद की। साथ ही आरोपियों के पास से लूट के जेवरात – दो चूड़ी, एक अंगूठी, एक मांग टीका, ‘ॐ’ नाम का पीली धातु का लॉकेट, दो जोड़ी बिछिया, एक जोड़ी पायल तथा जनपद सोनभद्र में छीना झपटी की घटना से जुड़े 2500 रुपये भी बरामद हुए।
घायल बदमाशों की पहचान लईक पुत्र तौफीक (उम्र करीब 22 वर्ष) तथा महबूब पुत्र छोटेराना (उम्र करीब 24 वर्ष), निवासी गुल्लरभोज गंदानाला, थाना गदरपुर, जनपद ऊधमसिंहनगर (उत्तराखण्ड) के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी से जनपद में हाल के दिनों में हुई लूट व छीना-झपटी की घटनाओं के राजफाश की संभावना है। वहीं एसपी ने टीम की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा।