बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के तेजतर्रार सुप्रसिद्ध दबंग फिल्म डायरेक्टर अंजन गोस्वामी बने राष्ट्रीय अध्यक्ष

0
838

सिद्धि संवाददाता – मुंबई

जिस इंसान के अंदर कुछ कर दिखाने का जज्बा हो तो ,फिर उस इंसान को कौन रोक सकता है हम उस इंसान की बात करने जा रहे हैं, जिस इंसान ने 15 साल की उम्र से दिन-रात कड़ी से कड़ी, कठिनाइयों सामना कर अपनी मंजिल को पाया है,जो अपने नाम के मोहताज नहीं है। जो की आज पूरी दुनिया मे दबंग डायरेक्टर के नाम से जाने जाते है।उन्होंने आज तक फिल्म जगत में हमेशा दबंग की तरह काम किया है। गौरतलब हो कि अंजन गोस्वामी 30 साल से लगातार फिल्म इंडस्ट्री में दबंग डायरेक्टर की तरह कार्य करते आ रहे हैं।साथ ही साथ सामाजिक कार्य में बहुत रुचि रखते हैं,जिसकी वजह से विगत करोनाकाल के समय में लगभग 23,000 गरीब व असहाय परिवारों को राशन वितरित किया है।बता दें कि जहां-जहां गरीब परिवारों पर जुल्म अत्याचार होता है वहां अत्याचार के खिलाफ आवाज उठा कर उन गरीब परिवारों को इंसाफ दिलने का कार्य भी करते है।,इन्हीं सब कार्य को देखते हुए बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के तेज तरार सुप्रसिद्ध दबंग डायरेक्टर अंजन गोस्वामी जी को राष्ट्रीय राजनाथ सिंह सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांस्कृतिक प्रकोष्ठ मनोनीत किए गए हैं।गौरतलब हो कि अंजन गोस्वामी जी ने 15 वर्ष की उम्र से ही बॉलीवुड की दुनिया में कदम रखा था।उन्होंने अपनी शुरुआत मशहूर फिल्म डायरेक्टर बसु चटर्जी के साथ दर्पण रजनी चमेली की शादी में असिस्टेंट के तौर पर काम किया था,उसके बाद भरत रंग चार्य के साथ चुनौती ,सुबह और
रामानंद सागर के साथ विक्रम और बेताल ,रामायण और साथ ही साथ पार्थोघोश के साथ ,असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर तीसरा कौन, दलाल,योगपुरुष,गुलाम-ए-मुस्तफा अग्निसाक्षी हंड्रेड डेज पंछी,मैं नामची हस्तियों के साथ,कार्य किया है।बेहराल बॉलीवुड फिल्म दबंग डायरेक्टर राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद सारे देश के लोगों ने मिलकर अंजन गोस्वामी जी को बधाई दी