अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
जनपद उन्नाव के अजगैन थाना क्षेत्र में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। गुरुवार को अजगैन थाना प्रभारी सुरेश सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने क्षेत्र के कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए चोरी, लूट और गौकशी जैसे मामलों में नामजद व वांछित अभियुक्तों का सत्यापन किया। इस दौरान कई हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी पुलिस की निगरानी के दायरे में आए।
पुलिस की इस कार्रवाई के तहत सभी आरोपियों को थाने बुलाकर उनकी गतिविधियों की पड़ताल की गई। अधिकारियों ने एक-एक अभियुक्त से व्यक्तिगत रूप से पूछताछ की और उनकी मौजूदगी रजिस्टर में दर्ज कराई। साथ ही अभियुक्तों से हस्ताक्षर करवा कर यह सुनिश्चित किया गया कि वे भविष्य में किसी भी आपराधिक गतिविधि में संलिप्त न हों।
सत्यापन में सामने आए नाम
अजगैन थाना पुलिस द्वारा जिन आरोपियों का सत्यापन किया गया, उनमें वासिक पुत्र शौकत अली (गौकशी का आरोपी), अरबाज पुत्र फैयाज अली (लूट का आरोपी), विमलेश उर्फ चेतन पुत्र छोटई (लूट का आरोपी), धर्मेंद्र उर्फ शाका पुत्र राम आसरे (लूट का आरोपी), राहुल पुत्र रामबरन (चोरी का आरोपी), छोटू उर्फ भारत कुमार पुत्र गंगा (चोरी का आरोपी) और अजय उर्फ अनुज पुत्र रामशंकर (चोरी का आरोपी) शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि सत्यापन के दौरान सभी अभियुक्त अपने-अपने घरों पर मौजूद पाए गए और सामान्य जीवनयापन करते दिखाई दिए।
हिस्ट्रीशीटर अपराधी भी रहे घेरे में
सिर्फ वांछित अभियुक्त ही नहीं, बल्कि अजगैन पुलिस ने तीन प्रमुख हिस्ट्रीशीटरों पर भी सख्ती दिखाई। इनमें अमरजीत पुत्र कृष्णपाल, वीरपाल पुत्र श्यामपाल तथा यार मोहम्मद और पीर मोहम्मद पुत्र रफीक का सत्यापन किया गया। पुलिस का कहना है कि हिस्ट्रीशीटर अपराधियों पर लगातार नजर बनाए रखना अपराध की रोकथाम के लिए बेहद जरूरी है।
पुलिस की सख्ती से अपराधियों में हड़कंप
अजगैन थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि अपराधियों की निगरानी और गतिविधियों की जानकारी जुटाने के उद्देश्य से यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से अपराधियों पर न केवल दबाव बनेगा, बल्कि वे दोबारा अपराध करने से पहले कई बार सोचेंगे। पुलिस का यह प्रयास है कि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था को हर हाल में कायम रखा जाए।
पुलिस अधिकारियों ने साफ कहा कि अपराधियों की सूची तैयार कर लगातार उनकी निगरानी की जाएगी। किसी भी स्थिति में अपराधियों को कानून व्यवस्था बिगाड़ने का मौका नहीं दिया जाएगा।
स्थानीय लोगों में दिखी संतुष्टि
पुलिस की इस कार्रवाई से जहां अपराधियों में खौफ देखने को मिला, वहीं आम जनता ने राहत की सांस ली है। लोगों का कहना है कि पुलिस का यह कदम अपराध रोकने में मददगार साबित होगा।
निगरानी का सिलसिला रहेगा जारी
अजगैन थाना पुलिस ने साफ संकेत दिए हैं कि यह कार्रवाई केवल शुरुआत है। आगे भी अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी और समय-समय पर इसी तरह की चेकिंग और सत्यापन अभियान चलाया जाएगा।
इस बड़े अभियान से साफ है कि पुलिस अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शने के मूड में नहीं है।