अटल जी की 100वीं जयंती पर सुशासन यात्रा और चौपाल का आयोजन, नेताओं और कवियों ने साझा किए विचार

0
432

अनुज कुमार वर्मा

सिद्धि टुडे, ब्यूरो उन्नाव

उन्नाव: भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 100वीं जयंती के अवसर पर उन्नाव जिले में भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए। भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय राय, सांसद साक्षी महाराज, जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, विधायक पंकज गुप्ता और विधायक आशुतोष शुक्ला ने “सुशासन यात्रा” और “सुशासन चौपाल” में हिस्सा लिया।

चौपाल में मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री संजय राय ने अटल जी की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि वे सिर्फ भाजपा ही नहीं, बल्कि अन्य दलों के नेताओं के भी आदर्श थे। उन्होंने देश में अंत्योदय योजना, स्वर्णिम चतुर्भुज योजना और प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जैसी दूरदर्शी योजनाओं के माध्यम से देश को विकास की नई दिशा दी।

सांसद साक्षी महाराज ने कहा, “अटल जी का जीवन एक दर्शन है। उनके जीवन पर कई पुस्तकें लिखी जा सकती हैं। उन्नाव में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 1406 किमी सड़कों का निर्माण हुआ, जो उनके योगदान को दर्शाता है।”

जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार ने कहा, “अटल जी ने नैतिक राजनीति की मिसाल पेश की। उन्होंने सरकार गिरना स्वीकार किया लेकिन सांसदों की खरीद-फरोख्त में शामिल नहीं हुए।” वहीं, विधायक पंकज गुप्ता ने उन्हें सशक्त, समृद्ध और स्वावलंबी भारत का निर्माता बताया।

भाजपा कार्यालय पर आयोजित “अटल काव्य संध्या” में प्रसिद्ध कवियों ने अपनी कविताओं के माध्यम से अटल जी को श्रद्धांजलि दी। वरिष्ठ कवि कमलेश मौर्य मृदु ने पढ़ा, “भारत की भक्ति को जगाया स्वामी ने, और भारती की भक्ति भरे अटल बिहारी हैं।” गौरव चौहान ने अपनी पंक्तियों में कहा, “योगी जी के डर से कब्र में लेटा औरंगजेब भी राधे-राधे बोलेगा।”

कार्यक्रम के दौरान अटल बिहारी वाजपेयी जी के जीवन पर आधारित एक प्रदर्शनी का उद्घाटन हुआ। भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं गंगा प्रसाद वर्मा, सुशीला द्विवेदी, और अन्य को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री प्रवीण सिंह नूतन ने किया और समापन बिछिया ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता ने किया।

सुशासन यात्रा और चौपाल के माध्यम से भाजपा ने अटल जी की नीतियों और उनके द्वारा देश के लिए किए गए योगदान को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया। इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय नागरिकों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया ।।