समीक्षा अधिकारी परीक्षा को लेकर पुलिस अधीक्षक और एडीएम ने की संयुक्त बैठक सभी सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को दिए सख्त निर्देश — पारदर्शी व नकलविहीन परीक्षा कराने पर जोर

0
92

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो– सिद्धि टुडे, उन्नाव

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2023 को सकुशल, शांतिपूर्ण एवं नकलविहीन ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी कड़ी में मंगलवार को पुलिस लाइन सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक/ब्रीफिंग का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर ने की। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री सुशील कुमार गोंड भी विशेष रूप से मौजूद रहे।

बैठक में जनपद में परीक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और पारदर्शी बनाने हेतु सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेटों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। अपर जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि परीक्षा 27 जुलाई 2025 को पूर्वाह्न 9:30 बजे से 12:30 बजे तक एक सत्र में आयोजित की जाएगी, जिसे निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। अगर किसी अधिकारी की कार्यशैली में शिथिलता या लापरवाही पाई गई तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि:

सभी अधिकारी अपने आईकार्ड के साथ समय से केंद्र पर पहुंचे।

परीक्षा केंद्रों पर CCTV कैमरे अनिवार्य रूप से लगाए जाएं।

बायोमैट्रिक सत्यापन समय से पूर्ण कराया जाए।

कोई भी मोबाइल फोन या इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा केंद्र में न जाने पाए, इसकी सख्ती से जांच हो।

परीक्षा से संबंधित सभी आयोगीय निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित किया जाए।

पुलिस अधीक्षक श्री दीपक भूकर ने भी सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परीक्षा संवेदनशील है, अतः सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक न हो। उन्होंने कहा कि सभी पुलिसकर्मी पूरी सतर्कता और सक्रियता के साथ अपनी ड्यूटी निभाएं। चेकिंग के दौरान यदि किसी परीक्षार्थी के पास इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले, तो उसे तत्काल जब्त कर आवश्यक कार्यवाही की जाए।

उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट परीक्षा केंद्रों का पूर्व में निरीक्षण कर लें और यदि कहीं पर बिजली, पानी, फर्नीचर, दरवाजे, खिड़की आदि से संबंधित कोई समस्या हो तो समय रहते उसे दूर कराया जाए। अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी सूचना को तत्काल उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाएं।

इस बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश सिंह, उपजिलाधिकारीगण, क्षेत्राधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला आबकारी अधिकारी सहित बड़ी संख्या में सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट मौजूद रहे।