गांव में बिजली आपूर्ति ठप, अंधेरे में डूबा पूरा क्षेत्र – ग्रामीणों की बढ़ी परेशानी

0
65

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो– सिद्धि टुडे, उन्नाव

ग्राम पोस्ट सरवन, ब्लॉक असोहा में बीती रात से बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित है, जिससे पूरा गांव अंधेरे में डूबा हुआ है। इस अचानक हुई कटौती ने ग्रामीणों की दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है।

बच्चे, बुजुर्ग और बीमार सबसे ज्यादा प्रभावित
गर्मी और उमस के बीच बिना बिजली के रहना ग्रामीणों के लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। सबसे ज्यादा दिक्कतें छोटे बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को हो रही हैं। न तो पंखे चल पा रहे हैं, न ही मोबाइल चार्ज हो रहे हैं और न ही पानी की मोटरें।

बिजली विभाग से की जा रही है बहाली की मांग
स्थानीय लोगों ने कई बार बिजली विभाग को सूचना दी, लेकिन अभी तक कोई कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। ग्रामीणों ने विभाग से जल्द से जल्द बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।

👉 प्रशासन और बिजली विभाग से अपील
ग्राम सरवन के नागरिकों ने प्रशासन और बिजली विभाग से अनुरोध किया है कि वे इस समस्या का शीघ्र समाधान करें, ताकि उन्हें राहत मिल सके और सामान्य जीवन फिर से बहाल हो सके।

बिजली जैसी बुनियादी सुविधा में लापरवाही से जनता का भरोसा कमजोर होता है, समय पर समाधान ही असली सेवा है।