उन्नाव से दिल्ली के लिए अब और आसान सफर स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस का उन्नाव में हुआ स्वागत, वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी

0
78

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिध्दि टुडे, उन्नाव

उन्नाव जनपदवासियों के लिए 20 जुलाई का दिन ऐतिहासिक बन गया जब वर्षों से लंबित एक महत्वपूर्ण मांग को अंततः पूरा कर दिया गया। प्रतिष्ठित स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस का अब उन्नाव रेलवे स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित हो गया है। आज इस ट्रेन को उन्नाव स्टेशन से सांसद डॉ. स्वामी साक्षी महाराज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रेलवे स्टेशन परिसर में आज किसी त्योहार जैसा माहौल देखने को मिला। भारी संख्या में स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों, छात्रों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने इस उपलब्धि का स्वागत किया। जनमानस के चेहरों पर संतोष और खुशी स्पष्ट देखी जा सकती थी। यह ठहराव न केवल उन्नाव के लोगों को राजधानी दिल्ली से सीधे जोड़ेगा, बल्कि क्षेत्र की आर्थिक, शैक्षिक और सामाजिक गतिविधियों को भी नया आयाम देगा।

इस अवसर पर बोलते हुए सांसद डॉ. साक्षी महाराज ने कहा,
“यह केवल एक ट्रेन नहीं, बल्कि ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ की दिशा में एक और मजबूत कदम है। वर्षों से यह मांग की जा रही थी कि उन्नाव जैसे महत्वपूर्ण जनपद को स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस से जोड़ा जाए। आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के आशीर्वाद से यह सपना साकार हो गया।”

उन्होंने यह भी कहा कि उन्नाव को सड़क और रेल दोनों माध्यमों से देश के प्रमुख नगरों से जोड़ने के लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। आजादी के दशकों बाद जो कार्य नहीं हो सके, उन्हें मौजूदा सरकार में तेजी से पूरा किया जा रहा है।

इस अवसर पर रेलवे अधिकारियों, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नागरिकों की उपस्थिति में ट्रेन को रवाना किया गया। आयोजन के दौरान स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए थे।

जनपदवासियों ने इस फैसले के लिए प्रधानमंत्री और रेल मंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए इसे “उन्नाव के लिए एक ऐतिहासिक सौगात” बताया।