*कोखराज पुलिस ने 02 वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार,भेजा न्यायालय*

0
45

*पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला*
*ब्यूरो – सिद्धि टुडे, कौशाम्बी*

कौशाम्बी – दिनांक 05.04.2025 को थाना कोखराज पर वादिनी द्वारा सूचना दी गयी कि उनकी नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये कहीं चली गयी है । प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोखराज पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । पीड़िता की बरामदगी के उपरांत पीड़िता के बयान व विवेचना के क्रम में धारा 142 बीएनएस व 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट की बढ़ोत्तरी की गयी एवं अभियुक्त 1. संतोष पटेल 2. सावित्री का नाम प्रकाश में आया । इसी क्रम में आज दिनांक 23.07.2025 को उक्त अभियोग से सम्बन्धित प्रकाश में आये 02 वांछित अभियुक्तों 1. संतोष पटेल पुत्र स्व0 भोला नाथ 2. सावित्री पत्नी संतोष पटेल नि0 गण निन्दुरा थाना सैनी जनपद कौशाम्बी को सैनी चौराहा के पास से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।