अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो– सिद्धि टुडे, उन्नाव
फेमस होने की चाह में कर रहे थे मर्यादा का उल्लंघन, अजगैन पुलिस ने तीन युवकों को किया गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर फेमस होने की चाहत में अब कुछ युवा मर्यादाओं की सीमाएं लांघने लगे हैं। ऐसा ही मामला जनपद उन्नाव के थाना अजगैन क्षेत्र से सामने आया है, जहां तीन युवकों द्वारा अश्लील और आपत्तिजनक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जा रहा था। वीडियो के वायरल होते ही पुलिस ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक उन्नाव के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई की गई। थानाध्यक्ष अजगैन की सक्रिय टीम ने 19 जुलाई को मुकदमा अपराध संख्या 300/2025, धारा 294 भा.दं.वि. व 67 IT ACT के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की।
पुलिस जांच में यह सामने आया कि राहुल जयकर (उम्र 21 वर्ष), निवासी पुरवा अजगैन, पंडित (उम्र 22 वर्ष), निवासी सगुनखेड़ा और तीसरा अभियुक्त (उम्र 24 वर्ष), निवासी मिर्जापुर अजगैन – ये तीनों युवक अश्लीलता फैलाने की नीयत से वीडियो बना रहे थे। इन वीडियो को इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सार्वजनिक किया जा रहा था, जिससे समाज में गलत संदेश फैल रहा था।
वीडियो की फोरेंसिक जांच और सोशल मीडिया अकाउंट की निगरानी के आधार पर पुलिस ने 20 जुलाई को तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवकों ने स्वीकार किया कि वे सोशल मीडिया पर फेमस होने और लाइक्स-फॉलोअर्स बढ़ाने के उद्देश्य से ऐसा कर रहे थे।
पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही
इस पूरे अभियान में थाना अजगैन की टीम, विशेष रूप से एसआई शीतल वर्मा और कांस्टेबल मोहित कुमार (280810), ने तत्परता दिखाते हुए अभियुक्तों को दबोच लिया और मोबाइल फोन सहित आपत्तिजनक सामग्री को जब्त किया।
सख्त संदेश
पुलिस की इस कार्रवाई ने स्पष्ट कर दिया है कि समाज में अमर्यादित, आपत्तिजनक और अश्लील सामग्री फैलाने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। कानून की नजर सोशल मीडिया पर भी बराबर बनी हुई है।