कानून बेबस, बैटरी रिक्शा बेलगाम: उन्नाव के चौराहों पर रोज़ाना जाम

0
177

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

जिले में यातायात व्यवस्था इन दिनों पूरी तरह से बैटरी रिक्शा चालकों की मनमानी के कारण चरमराती नजर आ रही है। शहर के छोटे चौराहा, बड़े चौराहा, गांधी नगर तिराहा सहित अन्य व्यस्त चौराहों पर प्रतिदिन जाम की स्थिति बनी रहती है। चौराहों के बीचों बीच व सड़कों पर अव्यवस्थित ढंग से बैटरी रिक्शा खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे वाहनों की आवाजाही बाधित हो जाती है और आम नागरिकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
सबसे चिंताजनक स्थिति तब उत्पन्न होती है जब जाम के कारण एंबुलेंस तक फंस जाती है। गंभीर मरीजों को लेकर अस्पताल जाने वाली एंबुलेंस कई बार लंबे समय तक जाम में फंसी रहती है, जिससे मरीज की जान पर खतरा बन जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि समय पर इलाज न मिलने की स्थिति किसी भी बड़ी दुर्घटना या अप्रिय घटना का कारण बन सकती है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार कई बार बैटरी रिक्शा चालकों को समझाने का प्रयास भी किया जाता है, लेकिन वे किसी की बात मानने को तैयार नहीं होते। चौराहों पर सवारियां बैठाने के चक्कर में वे नियमों की खुलेआम अनदेखी करते हैं, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो जाती है।
स्थानीय नागरिकों का आरोप है कि ट्रैफिक पुलिस की मौजूदगी के बावजूद कई स्थानों पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे बैटरी रिक्शा चालकों के हौसले और बढ़ गए हैं। लोगों ने मांग की है कि चौराहों पर सख्त निगरानी, नो-पार्किंग नियमों का पालन और नियम तोड़ने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने और आपातकालीन सेवाओं को निर्बाध मार्ग उपलब्ध कराने के लिए ट्रैफिक पुलिस को ठोस व प्रभावी कदम उठाने की सख्त आवश्यकता है, ताकि आमजन को राहत मिल सके और किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके।