उन्नाव पहुंचे आयुष मंत्री दयाशंकर दयालु, विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

0
141

सुमित कुमार
सिद्धि संवाददाता ,उन्नाव

उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री दयाशंकर दयालु रविवार को उन्नाव पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में विपक्ष पर तीखा हमला बोला और कहा कि विपक्ष का काम अब केवल हर अच्छे कार्य की आलोचना करना रह गया है।

मंत्री दयाशंकर दयालु ने मणिकर्णिका घाट को लेकर विपक्ष द्वारा लगाए जा रहे आरोपों पर स्पष्ट कहा कि वहां किसी भी मंदिर को नहीं तोड़ा गया है, बल्कि शवदाह स्थल का विकास किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि विकास कार्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश करना विपक्ष की आदत बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि बाबा विश्वनाथ कॉरिडोर, कुंभ आयोजन, कोरोना वैक्सीनेशन से लेकर राम मंदिर निर्माण तक हर बड़े और ऐतिहासिक कार्य पर विपक्ष ने सवाल खड़े किए, जबकि देश और प्रदेश की जनता ने इन सभी कार्यों को सराहा है।

मंत्री ने कहा कि यदि किसी भी विषय पर साधु-संतों को पीड़ा पहुंची है तो सरकार ने तुरंत संज्ञान लिया है और आवश्यकतानुसार माफी भी मांगी गई है, जिससे यह साफ है कि सरकार संवेदनशील और जवाबदेह है।

SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर विपक्ष के आरोपों को उन्होंने हास्यास्पद बताया।

उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह निष्पक्ष है, लेकिन विपक्ष को जब भी हार का सामना करना पड़ता है तो वह ईवीएम और निर्वाचन आयोग पर सवाल उठाने लगता है।
जल जीवन मिशन पर बोलते हुए आयुष मंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य हर घर नल से जल पहुंचाना है। जहां कहीं भी कमियां रह गई हैं, उन्हें दूर कर जल्द ही लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार जनता के हित में लगातार काम कर रही है और आने वाले समय में इन योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचेगा।