बांग्लादेश में मुस्लिम तुष्टिकरण के विरोध में बजरंग दल ने फूंका पुतला

0
163

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे कथित अत्याचारों और मुस्लिम तुष्टिकरण के विरोध में सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने उन्नाव में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया और आक्रोश व्यक्त किया।
प्रदर्शन के समय बजरंग दल के कार्यकर्ता हाथों में भगवा झंडे लिए नारेबाजी कर रहे थे। कार्यकर्ताओं का कहना था कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर लगातार हमले किए जा रहे हैं, उनके धार्मिक स्थलों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है और वहां रहने वाले हिंदू भय के माहौल में जीवन यापन करने को मजबूर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि इन गंभीर घटनाओं पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपेक्षित ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जो चिंता का विषय है।
बजरंग दल के पदाधिकारियों ने भारत सरकार से मांग की कि वह कूटनीतिक स्तर पर बांग्लादेश सरकार पर दबाव बनाए, ताकि वहां रह रहे हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। प्रदर्शन के दौरान “जय श्रीराम” सहित अन्य नारे लगाए गए, जिससे वातावरण गूंज उठा।
सूचना मिलने पर कोतवाली नवाबगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस की मौजूदगी में पुतला दहन का कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराया गया। किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए पुलिस ने पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की थी।
इस कार्यक्रम में बजरंग दल के जिला संयोजक, जिला सह संयोजक, जिला गौ रक्षा प्रमुख सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। सभी ने एक स्वर में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचारों को तत्काल रोकने की मांग की और पीड़ितों के प्रति एकजुटता जताई।