अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत कोतवाली सदर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने पानी की टोंटियां चोरी करने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, 22 जनवरी 2026 को वादी अमन प्रीत द्वारा थाना कोतवाली सदर पर चोरी की तहरीर दी गई थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने तत्काल संज्ञान लेते हुए मुकदमा संख्या संबंधित धारा 305/317(2) भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत पंजीकृत किया था। इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी।
पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि चोरी की घटना में शामिल दोनों आरोपी जिला अस्पताल के पास मौजूद हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभारी निरीक्षक चन्द्रकान्त मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दोनों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान वकील (उम्र 29 वर्ष) और आकाश (उम्र 24 वर्ष), निवासी फिरोज़ाबाद के रूप में हुई है। आरोपियों के कब्जे से एक कपड़े के झोले में 15 पीतल की पानी की चोरी की टोंटियां तथा एक चाबी रिंच बरामद की गई, जिसका प्रयोग चोरी में किया जाता था।
बरामदगी के आधार पर पुलिस ने मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस में बढ़ोत्तरी करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपी शातिर किस्म के चोर हैं और अन्य घटनाओं में भी इनकी संलिप्तता की जांच की जा रही है।
इस सराहनीय कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक चन्द्रकान्त मिश्र, उप निरीक्षक पंकज राज शरद, कांस्टेबल अक्षय प्रताप, संदीप कुमार और जगदीश प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में अपराधियों में हड़कंप और आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।




























