मन जलपा देवी मंदिर परिसर में कंबल वितरण कार्यक्रम सफल, जरूरतमंदों को मिली ठंड से राहत

0
79

अमित कुमार वर्मा
संवाददाता, उन्नाव

बिछिया ब्लॉक स्थित मन जलपा देवी मंदिर परिसर में बुधवार को वृद्ध एवं दिव्यांगजनों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जो सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय उत्तम चंद्र लोधी जी एवं मंडल अध्यक्ष विनोद मौर्य जी का आगमन हुआ। साथ ही राज्यमंत्री श्री प्रेम सिंह (उन्नाव) की गरिमामयी उपस्थिति भी रही।

अतिथियों ने अपने कर-कमलों द्वारा क्षेत्र के वृद्ध एवं दिव्यांग जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शीत ऋतु में गरीब एवं असहाय लोगों को ठंड से राहत प्रदान करना रहा।

इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना ही सच्ची सेवा है। ऐसे आयोजन सामाजिक समरसता को मजबूत करते हैं और जरूरतमंदों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।

कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। आयोजन शांतिपूर्ण, सुव्यवस्थित एवं सराहनीय रहा।