श्रीमद्भागवत कथा श्रवण से मिलता है हजारों अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य कथा समापन पूर्णाहुति, विशाल हवन व भंडारे के साथ—हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण की प्रसादी

0
153

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

शहर के लोकनगर स्थित संकटमोचन महावीर हनुमान मंदिर (हनुमान नगर) के समीप आयोजित श्रीमद्भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ का सप्तमी दिवस श्रद्धा, भक्ति और आध्यात्मिक उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। लोकप्रिय कथावाचक कृष्ण मुरारी मिश्रा महाराज ने सुदामा चरित्र एवं राजा परीक्षित मोक्ष प्रसंग की मार्मिक कथा सुनाते हुए कहा कि भागवत कथा का श्रवण करने से हजारों अश्वमेघ यज्ञ के समान पुण्य की प्राप्ति होती है।
कथावाचक ने भगवान श्रीकृष्ण और उनके मित्र सुदामा के मिलन, सुदामा पर श्रीकृष्ण की कृपा तथा परीक्षित द्वारा अंतिम क्षणों में भगवान के स्मरण से मोक्ष प्राप्ति का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा सांसारिक दुखों, लोभ-मोह और बंधनों से मुक्ति दिलाकर आत्मा को परमात्मा से साक्षात्कार कराती है। गंगा, गया, काशी, पुष्कर और प्रयाग जैसे तीर्थों की यात्रा से भी अधिक पुण्यकारी भागवत कथा का श्रवण और आयोजन—दोनों ही समान रूप से फलदायी हैं।
कथा में उपस्थित उत्तर प्रदेश युवा समाजसेवी टीम के संस्थापक/अध्यक्ष अमित यादव ने मंच पर महाराज का पुष्पवर्षा, माला व शॉल भेंट कर सम्मान किया और कहा कि शीतकालीन सत्र में प्रतिवर्ष दिसंबर माह में आयोजित यह कथा पूरे क्षेत्र को भक्ति व आध्यात्मिकता से सराबोर कर देती है।
अगले दिन आचार्य गुड्डू मिश्रा के सान्निध्य में कथा का समापन पूर्णाहुति, विशाल हवन एवं भव्य भंडारे के साथ हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। कार्यक्रम में पंकज सिंह, शीला सिंह, खुशी सिंह, दीपू प्रजापति, अशोक शुक्ला, हरिनारायण त्रिवेदी, गोपाल मिश्रा, राजू अवस्थी, सतेन्द्र यादव, गीता पाण्डेय, पूनम कुशवाहा, अरुण तिवारी, चन्द्रपाल कुशवाहा, मुकेश शुक्ला, राजू शुक्ला, अनामिका मिश्रा, श्री/वंशिका बाजपेयी सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।