अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय उन्नाव में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी ने की, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री माननीय दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान आयुष मंत्री ने मतदाता पुनरीक्षण अभियान की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की और अभियान को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री के लोकप्रिय कार्यक्रम ‘मन की बात’ को लेकर गठित टोली व मॉनिटरिंग टीम के साथ आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा की गई।
लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त करने के उद्देश्य से इस अवसर पर उन्नाव नगर मंडल के रामनगर शक्ति केंद्र अंतर्गत बूथ संख्या 275 व 283 के नव-मतदाताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’ ने नव-मतदाताओं को पटका पहनाकर सम्मानित किया और लोकतंत्र में उनकी सक्रिय भागीदारी की सराहना की।
सम्मानित नव-मतदाताओं में बूथ संख्या 275 से नीलेश राज गुप्ता, समर्थ वर्मा, प्रज्ज्वल वर्मा तथा बूथ संख्या 283 से देव गुप्ता शामिल रहे।
बैठक में मतदाता पुनरीक्षण अभियान के जिला संयोजक व जिला उपाध्यक्ष अनिल कुशवाहा, ब्लॉक प्रमुख नीरज गुप्ता, जिला महामंत्री प्रवीण सिंह व विजय द्विवेदी, नूतन नगर अध्यक्ष अवनीश गुप्ता सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।




























