भारत उन्नयन समिति ने स्वच्छता प्रहरियों को किया सम्मान, विधायक-पत्रकार-पालिका अध्यक्ष रहे मौजूद, शैलेन्दु पाण्डेय का अभियान बना जन आंदोलन, नागरिकों से जुड़ने की अपील

0
161

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो–सिद्धि टुडे,उन्नाव

स्वच्छता केवल सफाई नहीं, बल्कि सभ्यता की पहचान है। इसी सोच को लेकर भारत उन्नयन समिति ने रविवार को मोती नगर स्थित पार्क व्यू पैलेस में स्वच्छता प्रहरियों का सम्मान समारोह आयोजित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदर विधायक पंकज गुप्ता और विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्वेता मिश्रा ने चयनित नागरिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। संस्था ने यह कदम उन व्यक्तियों को प्रेरित करने के लिए उठाया, जिन्होंने अपने क्षेत्र, प्रतिष्ठान और समाज में स्वच्छता को आदत और जिम्मेदारी बना लिया है।

शैलेन्दु पाण्डेय का अभियान

संस्था के संस्थापक व सामाजिक कार्यकर्ता शैलेन्दु पाण्डेय वर्षों से सहयोगियों के साथ मिलकर सार्वजनिक स्थलों पर स्वयं झाड़ू लगाकर सफाई करते आ रहे हैं। वे आयोजनों के बाद स्थल की सफाई और डस्टबिन की व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील करते हैं।

विद्यालयों और कॉलेजों में जाकर वे छात्रों को स्वच्छता उद्बोधन के माध्यम से जागरूक करते हैं। उनका मानना है कि स्वच्छ भारत ही सशक्त भारत की नींव है। यही कारण है कि उन्होंने समय-समय पर ऐसे लोगों को सम्मानित किया, जिन्होंने अपने क्षेत्र को स्वच्छ रखने में योगदान दिया।

सम्मानित हुए नागरिक

सम्मानित होने वालों में—
अजय अगम, डॉ. अंशुमन अग्निहोत्री, प्रवीण कुमार, दिलीप विमल, डॉ. विवेक कुमार, धीरेंद्र द्विवेदी, प्रदीप कुमार वर्मा, राजेश तिवारी, अमित मिश्रा, प्रदीप शुक्ला, ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ‘राजू’, स्वप्निल गुप्ता, विकास नारायण गुप्ता, देवेश प्रताप सिंह, हरीश शुक्ला, हिमांशु शर्मा, अमर बहादुर सिंह, प्रभात साहू, शिव वीरेन्द्र कुशवाहा, रंजना पटेल, अक्षय कटियार, आशा देवी चौधरी सहित अन्य नाम शामिल रहे।

नागरिकों से अपील

समारोह के अंत में शैलेन्दु पाण्डेय ने सभी से आग्रह किया कि—
“आइए, हम सब मिलकर उन्नाव को स्वच्छ, सुंदर और प्रेरणादायक शहर बनाएं। यह केवल संस्था या सरकार का काम नहीं, बल्कि हर नागरिक का दायित्व है।”