अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
भक्तों ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, अवैध निर्माण हटाने व जीर्णोद्धार कार्य शीघ्र कराने की उठाई मांग
नगर के मोती नगर स्थित प्राचीन श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर, दुर्गा मंदिर एवं शिव मंदिर के जीर्ण-शीर्ण मुख्य द्वार के पुनर्निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न होने से श्रद्धालुओं में आक्रोश व्याप्त है। मंदिर समिति और भक्तों ने नगर पालिका से विधिवत अनुमति प्राप्त कर जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया, किंतु कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इसे रोकने का प्रयास किया गया।
मंदिर समिति के पदाधिकारी राकेश शुक्ला, संदीप पांडेय और नर सेवा नारायण सेवा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने जिलाधिकारी गौरव राठी को ज्ञापन सौंपते हुए मंदिर द्वार के दोनों ओर किए गए अवैध निर्माण व कब्जे हटवाने की मांग की। साथ ही मंदिर के पुनर्निर्माण में बाधा डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई की भी अपील की।

मामले को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट राजीव राज मौके पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण में अवैध निर्माण की पुष्टि हुई।
इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे और एक स्वर में मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को शीघ्र पूर्ण कराने की मांग की। प्रमुख रूप से राकेश शुक्ला, बालकृष्ण शुक्ला, पंकज दीक्षित, मोनू अवस्थी, योगेश मिश्रा, अखिलेश मिश्रा सहित सैकड़ों भक्त उपस्थित रहे।





























