पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला सिद्धि टुडे मंडल संपादक प्रयागराज उत्तर प्रदेश
कौशांबी
ग्रामीणों ने लगाया आरोप – कर्मचारी अपने लोगों को रात में देता है पानी,कर्मचारी को बर्खास्त करने की उठी माँग
कौशाम्बी – पश्चिम शरीरा के ग्राम अषाढा में पानी के लिए लोग काफी परेशान हैं. गांव की महिलाओं को भीषण गर्मी में एक-एक घड़ा पानी लाने के लिए बस्ती से एक किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है. 40 से 42 डिग्री सेल्सियस तापमान में महिलाएं पानी भरने के लिए मजबूर हैं. ग्राम अषाढा के लोगों ने पानी की व्यवस्था के लिए सरकार से गुहार लगा रही है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त, 2019 को जल जीवन मिशन की शुरूआत की थी. इसकी टैगलाइन हर घर जल था. वहीं केंद्र सरकार का लक्ष्य था कि साल 2024 तक हर घर नल में जल पहुंचाया जाएगा, लेकिन इसके बावजूद 2025 में भी कई गांव के लोग पानी के लिए काफी परेशान हैं. वहीं ग्रामीणों को पानी लाने के लिए दूसरे गांव में भटकना पड़ रहा है।





























