श्री हंस सत्संग आश्रम द्वारा सद्भावना यात्रा एवं संत सम्मेलन सम्पन्न

0
437

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो–सिद्धि टुडे, उन्नाव

प्रसिद्ध समाजसेवी व आध्यात्मिक गुरु परमपूज्य श्री सतपाल जी महाराज के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में श्री हंस सत्संग आश्रम, पीडीनगर द्वारा सद्भावना पदयात्रा एवं संत सम्मेलन का आयोजन धूमधाम से किया गया।

सुबह प्रभारी महात्मा दर्शनी बाई ने हरी झंडी दिखाकर सद्भावना यात्रा का शुभारम्भ किया। यात्रा के दौरान भक्तों के उद्घोष और जयकारों से पूरा क्षेत्र गूँज उठा। इसके उपरांत आश्रम प्रांगण में संत सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें संत-महात्माओं ने भक्ति और अध्यात्म पर विचार रखते हुए कहा कि सच्चे संत की पहचान उनके ज्ञान से होती है, बाहरी वेशभूषा से नहीं। मन की भक्ति छोड़ गुरु की भक्ति करने से ही जीवन का कल्याण संभव है।

सहयोगी महात्मा धनिष्ठा बाई ने कहा कि संतों की प्रयोगशाला उनका हृदय होता है, और भक्ति-साधना के माध्यम से ही आध्यात्मिक रहस्यों को जाना जा सकता है। उन्होंने आगामी 21 सितम्बर को पूज्य महाराज जी के पावन जन्मदिन की विशेषता भी भक्तों को बताई।

भजन गायक अमर रंगीला व उनकी टीम ने भक्तिमय गीतों से वातावरण को रोमांचित कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भानु मिश्रा (प्रतिनिधि, नगर पालिका चेयरमैन उन्नाव) उपस्थित रहे। उन्होंने संत-महात्माओं का पटका व माल्यार्पण कर स्वागत किया।

आयोजन में मानव उत्थान सेवा समिति व मानव सेवा दल के स्वयंसेवकों ने विशेष भूमिका निभाई। सैकड़ों भक्तों ने यात्रा एवं सम्मेलन में भाग लेकर आध्यात्मिक लाभ उठाया। अंत में आरती, प्रसाद व भंडारे के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।