हिंदू सेना में नई जिम्मेदारी, अमित शुक्ला बने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष

0
1463

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

भारतीय हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश पारीक ने संगठन को सशक्त और सक्रिय बनाने के उद्देश्य से महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए अमित शुक्ला को हिंदू सेना का कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है।

अमित शुक्ला को यह दायित्व सौंपे जाने पर संगठन के कार्यकर्ताओं और समर्थकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर ओमी मिश्रा, आर्यन राणा, सौरभ पांडे, आलोक शुक्ला, अर्पित मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव, अंशित, भोला सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित कीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

संगठन के पदाधिकारियों का मानना है कि अमित शुक्ला के नेतृत्व में प्रदेश स्तर पर हिंदू सेना की गतिविधियों को नई दिशा मिलेगी और समाजहित के कार्यों को और मजबूती से आगे बढ़ाया जाएगा।