मेजर ध्यानचंद ने हॉकी को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाई _जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य

0
44

पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला मंडल* *संपादक सिद्धि टुडे

प्रयागराज, उ.प्र

कौशांबी जनपद के मुख्यालय स्थित सरस हॉल विकास भवन परिसर में आयोजित मिलेट्स मेला सह प्रदर्शनी का जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने शुभारंभ कर अवलोकन किया एवं मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय टेंवाँ जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन में सहभागिता कर संबोधित किया।

‘पद्म भूषण’ मेजर ध्यानचंद की जयंती एवं ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के अवसर पर जिलाध्यक्ष धर्मराज मौर्य ने संबोधित करते हुए कहा कि ध्यानचंद जी ने हॉकी को वैश्विक मंच पर एक नई पहचान दिलाई खेल और खेलकूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए हमारी भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन की सरकार हर ग्राम पंचायत में खेल का मैदान,हर विकासखण्ड स्तर पर एक मिनी स्टेडियम और जनपद स्तर पर एक स्टेडियम के निर्माण हेतु हम पूरी प्रतिबद्धता से कार्य कर रहे हैं। ‘हॉकी के जादूगर’ की स्मृतियों को नमन इसी क्रम में मिलेट्स मेला सह प्रदर्शनी में किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन लोगों को मोटे अनाजों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से किए जाते हैं। उन्होंने कहा, “हम भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करते रहेंगे, ताकि लोग मोटे अनाजों के पोषण संबंधी लाभों को समझ सकें और इन्हें अपने आहार का हिस्सा बनाएं मिलेट्स मेले का उद्देश्य मिलेट्स की खेती के बारे में। जानकारी प्रदान करना और किसानों को प्रोत्साहित करना है
समाज में खान-पान की आदतों में बदलाव इस तरह के आयोजन समाज में खानपान की आदतों में बदलाव लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहे हैं इस मौके पर निवर्तमान विधायक मंझनपुर लाल बहादुर,नगर पालिका परिषद मंझनपुर अध्यक्ष वीरेंद्र सरोज फौजी,कविता पासी,सहित सम्मानित किसान भाई उपस्थित रहें।