शहर में हार्ट एंड सोल कैफे एंड रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन हुआ। रेस्टोरेंट के संचालकों ने बताया कि यहां पर पिज्जा, बर्गर जैसे फास्टफूड के साथ-साथ गुणवत्ता पूर्ण नए फूड्स का आनंद लिया जा सकता…

0
506

अनुज कुमार वर्मा

ब्यूरो –सिद्धि टुडे , उन्नाव

शहर के एस० वी० एम० इन्टर कालेज पूरन नगर के पास स्थित हार्ट एंड सोल कैफे एंड रेस्टोरेंट का भव्य उद्घाटन हुआ। इस दौरान रेस्टोरेंट संचालक सचिन सिंह चौहान और वंश सिंह ने कहा कि रेस्टोरेंट भीड़-भाड़़ से दूर शांत वातावरण में स्थित है। बताया कि रेस्टोरेंट में गुणवत्ता पूर्ण नए फूड्स और व्यंजन का आनंद ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि ग्राहकों को यहां पर पिज़्ज़ा ,बर्गर , फ्रेंच फ्राइज, हॉट डॉग, मोमोज, और चाउमीन , केक और पेस्ट्री आदि फास्टफूड मिलेगा। कार्यक्रम उद्घाटन के मुख्य अतिथि रहे अजय सिंह सेंगर (दारोगा), लाइन मैनेजर इन्द्रजीत सिंह,वरिष्ठ समाजसेवी वासुदेव सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
उ० प्र० युवा समाजसेवी टीम संस्थापक/अध्यक्ष अमित यादव जी का भी रहना हुआ। संचालक सचिन सिंह चौहान जी को माला पहनाकर शुभकामनाएं प्रेषित की। सैकड़ो की संख्या में साथीगण सोनू सिंह ,डॉ जितेन्द्र यादव ,अभय प्रताप सिंह, उदित सिंह ,आदित्य गौड़ आदि उपस्थित रहे ।
सुबह से शाम तक बधाई देने वालों का ताँता लगा रहा।