मुख्यमंत्री आवास में वीर बाल दिवस पर ऐतिहासिक समागम: 11,000 सहज-पाठ का आयोजन

0
1437

अनुज कुमार वर्मा

सिद्धि टुडे, ब्यूरो उन्नाव (लखनऊ)

लखनऊ। मुख्यमंत्री आवास पर आज वीर बाल दिवस (साहिबजादा दिवस) के अवसर पर एक ऐतिहासिक समागम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह, उपमुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक, मंत्रिपरिषद के वरिष्ठ सहयोगी और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

समारोह का मुख्य आकर्षण 11,000 सहज-पाठ का आयोजन था, जिसमें गुरुबानी और साहिबजादों के बलिदान का स्मरण किया गया। इस आयोजन ने सिख इतिहास और संस्कृति की महान गाथा को सम्मानित करते हुए समाज को एकजुट करने का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा, “साहिबजादों का बलिदान हमें न केवल धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए प्रेरित करता है, बल्कि हमें अपने कर्तव्यों के प्रति भी जागरूक करता है। इस दिवस पर आयोजित सहज-पाठ समाज में शांति और सद्भाव का संदेश देने का एक उत्कृष्ट माध्यम है।”

कार्यक्रम में सभी गणमान्य व्यक्तियों ने साहिबजादों के बलिदान और उनकी अमर गाथा को नमन किया। इस ऐतिहासिक आयोजन ने सिख समुदाय और समाज के अन्य वर्गों को एक मंच पर लाकर प्रेरणा और एकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम के अंत में गुरुबानी के स्वर और सामूहिक अरदास से माहौल अत्यंत आध्यात्मिक और प्रेरणादायक बन गया। इस आयोजन ने साहिबजादों की वीरता और बलिदान को याद करने के साथ-साथ समाज में उनके आदर्शों को आत्मसात करने की आवश्यकता पर बल दिया।