महाकुंभ मेला क्षेत्र में आगजनी, प्रधानमंत्री को मुख्यमंत्री ने दी जानकारी

0
632

 सिद्धि संवाददाता – प्रयागराज

लखनऊ, 19 जनवरी: प्रयागराज के महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को हुई भीषण आगजनी की घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने उन्हें आश्वस्त किया कि फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने तत्परता से राहत और बचाव कार्य करते हुए स्थिति पर नियंत्रण पा लिया। इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।

समय पर पहुंची टीमों ने संभाली स्थिति

आगजनी की घटना रविवार दोपहर करीब चार बजे मेला क्षेत्र के सेक्टर-19 में हुई। गीता प्रेस गोरखपुर और करपात्र धाम के शिविर में अचानक आग लगने से 300 से अधिक बांस-फूस के कॉटेज जलकर राख हो गए। शिविर में रखे 10 से अधिक एलपीजी सिलेंडरों में विस्फोट से आग ने भयावह रूप धारण कर लिया। राहत कार्य में 15 से अधिक दमकल गाड़ियां लगाई गईं, जिन्होंने करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

मुख्यमंत्री ने लिया जायजा

घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर पहुंचे और स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को राहत कार्य युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा, “इस घटना में किसी भी व्यक्ति की जान नहीं गई है, यह राहत की बात है। भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।”

 

प्रधानमंत्री को दी जानकारी

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को बताया कि राहत कार्य तुरंत शुरू कर दिए गए थे। फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने मिलकर आग पर काबू पाया और स्थिति को नियंत्रण में लाया। झुलसे दो लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनकी स्थिति स्थिर है।

भारी नुकसान की आशंका

आग में 5 लाख रुपये नकद, 5 बाइकें और अन्य कीमती सामान जलकर खाक हो गया। घटना से करीब 2.5 करोड़ रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है।

आग के कारणों की होगी जांच

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आग लगने के कारणों की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि राहत और बचाव कार्य पूरा हो चुका है और अब स्थिति पूरी तरह सामान्य है।

प्रधानमंत्री ने इस घटना में राहत और बचाव कार्यों की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता देने के निर्देश दिए।