लोकभवन में अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी पर विशेष आयोजन

0
671

अनुज कुमार वर्मा

सिद्धि टुडे, ब्यूरो उन्नाव (लखनऊ)

लखनऊ: लोकभवन में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी जी की जन्म शताब्दी के अवसर पर भव्य समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) श्री धर्मपाल सिंह, उप मुख्यमंत्री श्री ब्रजेश पाठक सहित कई वरिष्ठ मंत्री और पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। इस दौरान सभी नेताओं ने अटल जी के अद्वितीय योगदान और उनकी उपलब्धियों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “अटल जी ने अपने जीवन में देश के लिए अनेक ऐतिहासिक कार्य किए और उनके विचार आज भी हमें प्रेरणा देते हैं। उनकी सोच और नेतृत्व ने भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया।”

रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने कहा, “अटल जी केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि एक प्रेरणास्त्रोत थे। उनकी काव्य प्रतिभा और नेतृत्व क्षमता हमेशा हमें मार्गदर्शन देती रहेगी।”

इस अवसर पर अटल जी के ऐतिहासिक कार्यों, जैसे परमाणु परीक्षण, सड़कों के निर्माण के लिए स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, और उनकी उत्कृष्ट भाषण शैली का भी उल्लेख किया गया।

यह आयोजन सदैव_अटल अभियान के तहत आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनों ने भी हिस्सा लिया।