सिद्धि संवाददाता
नई दिल्ली
स्वामी करपात्री जी महाराज के अनुयाई राष्ट्र व्यापी गौरक्षा संगठन सर्वदलीय गौरक्षा मंच के राष्ट्रिय अध्यक्ष ठाकुर जयपाल सिंह नयाल सनातनी ने देश के वरिष्ठ गौभक्त संतों के नेतृत्व में अनेकों गौभक्तों, गौ रक्षकों के साथ 26 मार्च 2024 से गौमाता को राष्ट्र माता बनाने, सम्पूर्ण गौवंश की हत्या पर पूरे भारत वर्ष में प्रतिबंध लगाने, लगभग 10 करोड़ बचे हुए देशी गौवंश के भरण – पोषण की सम्पूर्ण जुम्मेवारी केंद्र सरकार को अपने ऊपर लेने के साथ- साथ केंद्र में गौ मंत्रालय का अति शीघ्र गठन करने आदि मांगों को लेकर अनिश्चित कालीन धरना देने का निर्णय लिया गया है ।
अतः इस आश्रय का एक पत्र जंतर- मंतर पर गौभक्तों के धरने हेतु व्यवस्था के लिए संसद मार्ग थाने में डीसीपी साहेब को आवेदन दिया गया ।
हमें पूर्ण विश्वास है हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी हम गौभक्तों की सभी मांगों को अगले चुनाव से पूर्व पूरा करेंगे । इस पूर्ण विश्वास के साथ हम 26 मार्च से धरना करने आ रहे है । सरकार और प्रधानमंत्री जी जनता के लिए माता पिता के समान होते है वे सब जानते है । जैसे एक माता अपने नवजात बच्चे की हर बात जानती है फिर भी जबतक बच्चा रोता नही मां दूध नही पिलाती । उसी प्रकार हम गौ माता के बच्चो की हर बात हमारे पूज्य प्रधानमंत्री जी और हमारी सरकार जानती है पर वे भी चाहते है की हम अपनी सरकार से अपने देश के पूज्य प्रधानमंत्री जी से हक पूर्वक मांग करें । वही हम करने जा रहे है ।
धन्यवाद आपका अपना गौभक्त
ठाकुर जयपाल सिंह नयाल सनातनी
राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वदलीय गौरक्षा मंच