अब्दुल्ला और सत्यम की हैट्रिक से खेलवीर व स्टेडियम अगले चक्र में

0
72

अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव

पंडित दीन दयाल उपाध्याय के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में आयोजित फुटसल 5-ए-साइड प्राइज मनी फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ सेंट लॉरेंस स्कूल परिसर में खेलवीर क्लब द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला क्रीड़ा अधिकारी मुकेश सब्बरवाल एवं वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी पवन मिश्रा ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

आयोजन सचिव कपिल पाण्डेय ने बताया कि प्रतियोगिता में कुल आठ टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिन्हें लीग कम नॉकआउट पद्धति से मुकाबले खेलने हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन कुल आठ मैच खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।

पहला मैच अल्फा स्ट्राइकर और सेवन स्टार के बीच खेला गया, जो 1-1 की बराबरी पर समाप्त हुआ। दूसरे मुकाबले में यूनाइटेड एफसी ने फाइव स्टार क्लब को 3-1 से पराजित किया।

तीसरे मैच में खेलवीर क्लब का दबदबा देखने को मिला

खेलवीर की ओर से अब्दुल्ला ने हैट्रिक लगाते हुए तीन गोल किए, जबकि अद्वैत और आयुष ने एक-एक गोल दागा। वहीं सेवन स्टार की ओर से अनिकेत ने एकमात्र गोल किया। मुकाबला 5-1 से खेलवीर क्लब के पक्ष में रहा।

चौथा मैच स्टेडियम और फाइव स्टार के मध्य खेला गया, जिसमें स्टेडियम के सत्यम ने हैट्रिक लगाकर टीम को मजबूती दिलाई। प्रशांत ने एक गोल किया, जबकि फाइव स्टार की ओर से हरिओम ने एक गोल किया। यह मुकाबला 4-1 से स्टेडियम के नाम रहा।

मैचों में निर्णायक की भूमिका अभिषेक गुप्ता, अंशुमान त्रिवेदी एवं अभिषेक निगम ने निभाई। इस अवसर पर उत्कर्ष बाजपेई, डॉ. अश्वनी कुमार शुक्ल, डॉ. राजेश सिंह, प्रीती गुप्ता, आनंद मोहन, कुष्मेश, शशिकांत, शिवानी तथा मो. शाहिद सहित अनेक खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में अब अगले चक्र के मुकाबलों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।