अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
बाढ़ से प्रभावित ग्रामीणों को राहत पहुँचाने के लिए आज माननीय विधायक सफीपुर श्री बम्बालाल दिवाकर जी एवं उप जिलाधिकारी सफीपुर ने संयुक्त रूप से गंगा कटरी के माढ़ापुर, लोनारी, शेरपुर, मनियापुर, मजरा जमालनगर समेत अन्य प्रभावित गांवों के करीब 350 बाढ़ पीड़ित परिवारों को जमालनगर राहत केंद्र पर राहत सामग्री किट वितरित की।
वहीं, तहसील बांगरमऊ क्षेत्र में राजस्व विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में माननीय विधायक श्री कांत कटियार जी ने ग्राम माना नगर, मजरे जाजमऊ, ग्राम उमरपुर, पीतमपुर, ग्राम हरदासपुर और ग्राम फरीदपुर सहित अन्य बाढ़ प्रभावित केंद्रों पर कुल 500 राशन किट का वितरण किया।
इस अवसर पर अधिकारियों और ग्रामीणों ने राहत कार्य की सराहना की और प्रभावित परिवारों को सहायता उपलब्ध कराने के लिए विधायक एवं प्रशासन का धन्यवाद किया। राहत सामग्री में आवश्यक खाद्य सामग्री, दाल, चावल, आटा और अन्य जीवनोपयोगी सामान शामिल थे, जो बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए बेहद उपयोगी साबित होंगे।
विधायक और अधिकारियों ने कहा कि बाढ़ पीड़ितों को हर संभव सहायता पहुँचाई जाएगी और आवश्यकतानुसार आगे भी राहत कार्य जारी रहेगा।





























