अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो –सिद्धि टुडे, उन्नाव
नेपाल में हाल के दिनों में हुए दंगों और जेल से कैदियों के फरार होने जैसी घटनाओं का असर अब उन्नाव तक महसूस किया जा रहा है। जनपद में नेपाली नागरिकों की संख्या अचानक बढ़ने लगी है, जिसे लेकर व्यापारिक व सामाजिक संगठनों ने गहरी चिंता जताई है। उनका कहना है कि बड़ी संख्या में नेपाली नागरिक बिना पहचान पत्र और स्थायी पते के रह रहे हैं, जिससे सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
इसी सिलसिले में सोमवार को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अखिलेश अवस्थी और कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष चेतन मिश्रा ने अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी अखिलेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रशासन से मांग की गई कि जिले में रह रहे सभी नेपाली नागरिकों का तुरंत सत्यापन कराया जाए, ताकि संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित हो सके।
अखिलेश अवस्थी ने कहा कि जिले की शांति और अमन कायम रखने के लिए यह बेहद जरूरी है कि प्रशासन गंभीरता से कदम उठाए। उन्होंने आम नागरिकों से भी अपील की कि यदि उनके आस-पास कोई संदिग्ध गतिविधि दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
समाजसेवी चेतन मिश्रा ने भी चेताया कि यदि समय रहते ठोस कार्रवाई नहीं की गई तो चोरी, लूटपाट और अन्य आपराधिक घटनाओं की आशंका बढ़ सकती है, जिसका सबसे अधिक असर आमजन और व्यापारी वर्ग पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन और समाज दोनों को मिलकर सतर्क रहना होगा।
व्यापार मंडल और कर्म क्रांति सेवा फाउंडेशन ने स्पष्ट कहा कि प्रशासन यदि शीघ्र कार्रवाई करता है तो जिले में व्यापारिक और सामाजिक गतिविधियाँ बिना किसी भय के संचालित हो सकेंगी और नागरिकों में सुरक्षा की भावना मजबूत होगी।





























