जनपद कौशांबी के* *तहसील मंझनपुर के गांव* निवासी परई* दुगौली दीन मोहम्मद पुत्र सकूर *निवासी दुगौली तहसील *मंझनपुर, के द्वारा *जिलाधिकारी कौशाम्बी *के समक्ष दिनांक

0
135

पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला सिद्धि टुडे मंडल संपादक प्रयागराज उत्तर प्रदेश

कौशांबी 11.9.2025 को इस आशय का शिकायती प्रार्थनापत्र प्रस्तुत किया गया कि ग्राम दुगौली स्थित आराजी संख्या 118 राजस्व अभिलेखों में चारागाह की भूमि के रुप में दर्ज है. जिस पराम के जहीर पुत्र बाबू मियों द्वारा धान की फसल बोई गयी है. जिसे कुर्क कर भूमि कब्जा मुक्त कराने का अनुरोध किया गया। प्रकरण में जिलाधिकारी महोदय के द्वारा दिनांक 11.9.2025 को स्थल निरीक्षण के दौरान दिनांक 13.9.2025 को राजस्व टीम के माध्यम से अस्थायी कब्जे को हटवाये जाने का निर्देश दिया गया। जिसमें आज नायब तहसीलदार मधुजैन एवम चौकी इंचार्ज शुभम सिंह आषाढा एवम हल्का लेखपाल की मौजूदगी में उपरोक्त चारागाह की भूमि पर किए गए कब्जे को मुक्त कराया गया