*इंडियन यादव सिद्धि संवाददाता चायल कौशांबी*
कौशांबी।कार्यवाही का विवरणः-
दिनांक 20.01.2025 को थाना करारी पर श्री रामप्रवेश पुत्र रामनारायन निवासी ग्राम इब्राहिमपुर, थाना करारी, जनपद कौशाम्बी द्वारा दायर प्रार्थना पत्र जिसमें आरोप लगाया गया कि अभियुक्त ने वादी की जमीन को बदनियती से जालसाजी कर कब्जा किया गया तथा विरोध करने पर वादी को गाली-गलौज करते हुए मारने की धमकी दी गयी । प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर मु0अ0सं0 07/25 धारा 419/ 420/ 467/ 468/ 471/ 352/ 504 भादवि पंजीकृत किया गया था । उपरोक्त के क्रम में आज दिनांक 07.09.2025 को थाना करारी पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त सूबेदार पुत्र शारदा निवासी ग्राम इब्राहिमपुर थाना करारी जनपद कौशाम्बी को ग्राम इब्राहिमपुर से गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।




























