पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला सिद्धि टुडे मंडल संपादक प्रयागराज उत्तर प्रदेश*
मंझनपुर तहसील के गोराजू में शुक्रवार को बारावफात का जुलूस निकाला गया। इस मौके पर मुस्लिम समाज के साथ अन्य समुदाय के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जुलूस की शुरुआत पुरानी मस्जिद से शुरू हुई। गोराजू अमीना तिराहा होते हुए गुजरा। फिर वापस पुरानी मस्जिद पर पहुंचकर संपन्न हुआ जुलूस में शामिल लोगों ने ‘या रसूल अल्लाह’ के नारे लगाए। युवाओं ने हजरत मोहम्मद साहब की शान में नारे लगाए। जुलूस में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने जश्न-ए-आमदे-रसूल में हिस्सा लिया।रास्ते में जगह-जगह लोगों ने जलपान और स्वागत की व्यवस्था की थी। भीड़ होने के बावजूद क्षेत्र में शांति का माहौल रहा। चम्पाहा चौकी इंचार्ज नितेश त्रिपाठी व सिपाही अंकित यादव आदि पुलिस बल के साथ मौजूद रहे सभी समुदायों के लोगों ने मिलकर भाईचारे की मिसाल पेश की।मौजूद लोग ग्राम प्रधान गोराजू विनोद सिंह मुर्तुजा खान वाजिद अली शहबान हाफिज हसमत हाफिज डा जावेद अहमद हारून अली अच्छन खान सब्बीर खान तस्लीम खान मुस्ताक हस्सान शकील फ़ुजैल अरबाज अरमान स्वेब सानू धुलधुल आदि लोग





























