*बारिश में गिरा मकान, पांच लोग घायल,एक की हालत गंभीर*

0
19

*पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला*
*ब्यूरो-सिद्धि टुडे कौशाम्बी*

कौशाम्बी पश्चिम शरीरा – नगर पंचायत पूरब पश्चिम शरीरा के सम्राट उदयन नगर में रविवार को तेज मूसलाधार बारिश के दौरान एक कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्य मलबे में दबकर घायल हो गए।एक घायल की हालत गंभीर है जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।
सम्राट उदयन नगर निवासी उमेश सोनकर गांव गांव बर्तन फेरी का काम करता है।सुबह से हो रही तेज बारिश में सीलन से कच्चा मकान की छत और दीवारें ढह गईं। हादसे के समय परिवार के सभी सदस्य अंदर मौजूद थे। हादसे की सूचना मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और मलबे में फंसे लोगों को बाहर निकाला। उमेश सोनकर (45) पत्नी सावित्री देवी (40 वर्ष) बेटी रत्न (24), काजल (15) मलवे में दबकर घायल हो गए।पीड़ित की बड़ी बेटी रत्ना की शादी दो साल पहले जनपद फतेहपुर के खखरेरू में हुई है जो ढाई माह पहले गर्भवती होने पर मायका आई थी जिसके बीस दिन पहले जुड़वा दो नवजात बच्चियों को जन्म दिया था।छोटी बेटी कोमल के चेहरे पर ज्यादा चोट आई है जिसका इलाज मेडिकल कॉलेज में चल रहा है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।घटना की जानकारी वार्ड के सभासद राजुल सोनकर ने नायब तहसीलदार को सूचना दी।नायब तहसीलदार मधु जैन ने क्षेत्रीय लेखपाल सुधीर कुमार से रिपोर्ट मांगी है।