पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला
ब्यूरो-सिद्धि टुडे कौशाम्बी
पश्चिम शरीरा। कोतवाली क्षेत्र के देवरी गांव में एक ही रात में दो घरों को चोरों ने खंगाल लिया। इन घरों से चोर जेबर, बर्तन व नकदी समेत करीब तीन लाख की सामान चुरा ले गए। देवरी गांव निवासी बजरंग ने बताया कि शुक्रवार की रात खाना खाकर पत्नी,बहु,बेटा,बच्चे छत और पीड़ित घर के बाहर सोने चला गया देर रात चोर पीछे दीवार के सहारे अंदर घुसकर पीछे लगा दरवाजा की कुंडी तोड़कर घर के अंदर दाखिल हो गए। कमरों में रखा एक सोने का मंगलसूत्र, चांदी की चार जोड़ी चैनपट्टी,एक करधनी,बिछुआ और घर में रखे 3500 रूपये की नकदी चोरी कर अंदर रखा चार किलो देशी घी और सामान बिखरा कर चले गए वही गांव में तीन सौ मीटर दूरी पर रानी देवी के घर से चोरों ने सोने का एक लॉकेट और एक जोड़ी चैनपट्टी चोरी कर ले गए जब सुबह कमरे के अंदर बिखरा सामान देख होश उड़ गए जिसकी सूचना डायल 112 में दी।पहुंची पुलिस ने कोतवाली को जानकारी दी।जिसपर सीओ कौशाम्बी जागेश्वर प्रसाद पाण्डेय और थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पाण्डेय ने मौका मुवायना कर लोगों से पूछताछ की पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है। थानाध्यक्ष त्रिलोकीनाथ पाण्डेय ने बताया कि मौका मुवायना किया गया है।जल्द ही चोरियों का खुलासा कर दिया जाएगा।