अनुज कुमार वर्मा
ब्यूरो– सिद्धि टुडे, उन्नाव
रविवार को जनपद में समीक्षा अधिकारी (आरओ) एवं सहायक समीक्षा अधिकारी (एआरओ) प्रारंभिक परीक्षा-2023 कड़ी निगरानी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच शुरू हुई। जिले के कुल 26 परीक्षा केंद्रों पर 10,848 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं।
परीक्षा को नकलविहीन और पारदर्शी बनाने के लिए सभी केंद्रों पर वॉइस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी लाइव मॉनिटरिंग उच्चाधिकारियों द्वारा की जा रही है। प्रवेश से पहले परीक्षार्थियों की गहन जांच की गई और मोबाइल फोन, स्मार्ट घड़ियों, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस समेत सभी प्रतिबंधित वस्तुओं पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।
परीक्षा की निगरानी के लिए सीओ सिटी सोनम सिंह व सदर कोतवाली प्रभारी अवनीश सिंह लगातार केंद्रों का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कई केंद्रों पर जाकर निरीक्षण किया और केंद्र व्यवस्थापकों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
प्रशासन की ओर से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा भी सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट को पूर्व में आवश्यक निर्देश दिए गए थे।
परीक्षार्थियों के सहयोग से जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और सुव्यवस्थित रूप से संचालित की जा रही है।




























