सिविल लाइंस उद्योग व्यापार मंडल द्वारा आयोजित होली उत्सव में व्यापारियों ने खूब खेली फूलों की होली

0
172

सिद्धि संवाददाता – प्रयागराज

सिविल लाइंस उद्योग व्यापार द्वारा आयोजित होली उत्सव में महानगर के गणमान्य व्यापारी शामिल हुए । महिला व्यापारियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। होली फगुआ की लोक धुनों पर झाँझ मंजीरे के साथ व्यापारी जम के नाचे फूलों की वर्षा के साथ गुलाल लगाकर एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी । अध्यक्ष नीरज जयसवाल ने व्यापारीयों की एकता का संदेश दिया । महामंत्री और प्रख्यात गायिका स्वाती निरखी ने जोगी जी धीरे धीरे और सखियन संग जनक दुलारी गाकर माहौल को रंगीन कर दिया । उपाध्यक्ष अभिषेक सक्सेना ने होली के त्योहार को भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने का संदेश दिया । पार्षद पंकज जयसवाल ने भी अपनी सहभागिता जताई । इस अवसर पर मंडल के पदाधिकारी अनिल गुप्ता , आशुतोष सिंह , अनामिका श्रीवास्तव, सिमर चौधरी , पार्थ केसरवानी,मोहम्मद अरशद,दिव्यांका सिंह,वैष्णवी गुप्ता, पुष्पित वर्मा आदि लोगो ने एक दूसरे को गुलाल लगा के बधाई दी।