समृद्धि की ओर एनजीओ एवं अस्तित्व एक शक्ति के सामंजस्य से पूनम कालयान के नेतृत्व में रोहिणी पश्चिम अंबेडकर हॉस्पिटल के बाहर सैकड़ों की संख्या में लोगो को बांटा गया भोजन

0
379

कामिनी झा

सिद्धि संवाददाता, नईं दिल्ली

नई दिल्ली:-नारी सशक्तिकरण एवं नारी उत्पीड़न के खिलाफ अपनी आवाज को पिछले एक दशक से ज्यादा से उठाने वाली पूनम कल्याण ने अपनी पूरी टीम के साथ अंबेडकर हॉस्पिटल रोहिणी में मरीजों को बांटा भोजन साथ ही साथ उन्होंने कहा कि रोहिणी सहित आसपास के विभिन्न क्षेत्रों में किसी भी महिला बुजुर्ग एवं बच्चों को किसी भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो वह उनके कार्यालय पर जाकर उनसे मदद मांग सकते हैं पूनम कल्याण जी पिछले कई वर्षों से काउंसलिंग करती आई हैं और उनके द्वारा काउंसलिंग की जाने वाली लोगों को सकारात्मक चीजें मिली है ऐसी विशिष्ट की धनी पूनम कल्याण ने कहा कि मैं सदैव गरीब शोषित वंचित वर्ग के विकास के लिए एवं राष्ट्र की एकता अखंडता एकजुटता समरसता को बनाए रखने के लिए लगातार प्रयास करती रहूंगी उनके इस मिशन में उनकी पूरी टीम काम कर रही हैं । इस मौके पर ओम प्रकाश बैरवा, भगवान दास बैरवा , महेंद्र कुमार, कंचन मदान, पायल अरोड़ा, अधिवक्ता अंकुर मोदी, अर्चित, कोमल इत्यादि लोग उपस्थित थे।