एडवोकेट राम लखन यादव (महामंत्री) व तहसील के भ्रष्ट अधिकारियों ने किसान का करवाया फर्जी बैनामा……

0
357

सिद्धि ब्यूरो लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की वर्तमान सरकार में पूरी तरह से प्रशासनिक अधिकारी भ्रष्टाचार में संलिप्त हैं। मामला तहसील मोहनलालगंज जिला लखनऊ का जहां पर रजिस्टार ऑफिस में पूरी तरीके से फर्जी कार्य आए दिन हो रहे हैं। अशिक्षित अज्ञान, किसानों का फायदा उठाते हुए उनकी एक गाटा संख्या 248 डीड तैयार की गई। उसी डीड पर वास्तविक किसान के अंगूठे लगवाए गए ऑनलाइन आवेदन किया गया उसमें गाटा संख्या 248 का विवरण ही दिया गया रजिस्टार ऑफिस में किसान के बयान गाटा संख्या 248 पर कराया गया। फोटो खींचने के भी समय गाटा संख्या 248 बाबू से पूछ कर फोटो खींच आया गया बैनामा करवाने के बाद किसान अपने घर वापस चला आया दूसरे दिन जब किसान विक्रय अभिलेख पत्र ऑनलाइन के जरिए निकलवाया तो उस में 248 के साथ दूसरा 330 बिक चुका था। यह बैनामा राम लखन यादव की सीट पर हुआ जो एडवोकेट वर्तमान में महामंत्री पद दुरुपयोग करते हुए बैनामा करवा रहे हैं। मोटी रकम लेकर इसी प्रकार के बैनामा ठेका लेते हैं अशिक्षित अज्ञान किसानों कि उनकी अज्ञानता का फायदा उठाते हुए भ्रष्ट तहसील प्रशासन में बैठे अधिकारी बिना किसी डर दबाव के स्वतंत्र रूप से ऐसे कामों का अंजाम दे रहे हैं। वर्तमान सरकार बहुत-बहुत बड़े बोल बोलने वाली पूरी तरीके से अधिकारियों पर कोई अंकुश नहीं लगा पा रही पूरी तरीके से विफल सरकार कार्यों पर कोई कठोर कानूनी कार्रवाई नहीं करती है। जिससे अधिकारियों के मनोबल बड़े हुए हैं जो मन चाहे मनमाने तरीके से गलत काम करने में जरा सा भी डर नहीं तहसील मोहनलालगंज में आए दिन ऐसे काम होते ही रहते हैं