सिद्धि संवाददाता पुरवा, उन्नाव
पुरवा । कोतवाली पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन चोरी के मामले में वांछित दो अभियुक्तों को1 तमंचा व1 कारतूस व 27सौ रुपये तथा 500ग्राम चांदी के जेवरात व पीतल के घंटे बरामद किये चोरी के समय प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की है ।
एसआई राममोहन सिंह , संतोष कुमार कांस्टेबल हरिओम, सचिन कुमार व विमल कुमार व अजय कुमार पुरवा मोहनलालगंज पर स्थित रामकली शिक्षण संस्थान के पास वाहन चेकिंग करते समय चोरी मामलों में वांछित चल रहे मौरावां थाना क्षेत्र के गांव पिंजरा रवींद्र, बच्चनलाल चोरी की घटनाओं में प्रयुक्त मोटरसाइकिल के साथ कोतवाली ले आई ।पुलसिया अंदाज में हुई दोनो आरोपियों ने घटना कबूल की। 17मार्च 2023 की रात त्रिपुरारपुर के मंडफी मंदिर से 11किलो600ग्राम पीतल के 21 घंटे बरामद हुए । वही 28दिसम्बर 2022की रात अलमारी में रखे डेढ लाख रुपये की नगदी व 5लाख 50हजार रुपये जेवरातचोरी हुए थे ।जिस पर पुलिस आरोपियों से 500ग्राम चांदी के जेवरात दो रुपये 58सिक्के ,एक रुपये का सिक्का एक ,तीन सौ रुपये नगदी , बरामद किये । 3मार्च 2023को कोतवाली के डांव हीराखेड़ा की महिला सीता देवी बैक आफ इंडिया शाखा से 50हजार रुपये निकालकर पन्नी में रुपये को रखकर ले जाते समय पन्नी काट रुपये गायब हुए थे ।पुलिस ने 2700सौ रुपये बरामद किया है ।
कोतवाल चंद्रकांत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार रवींद्र व बच्चनलाल से चोरी के तीन मामले में घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सीज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा है