ओमी मिश्रा~
सिद्धि संवाददाता~ सदर, उन्नाव
समाचार पत्र विक्रेता संघ उन्नाव के कल्याणी रोड स्थित कार्यालय में संघ की चुनाव बैठक हुई जिसमें पूर्व घोषित कार्य क्रम के अनुसार संरक्षक मंडल पदाधिकारियों राम अवध सिंह धीरेंद्र प्रताप तिवारी राजा राजा तिवारी और प्रदेश कार्यकारिणी प्रमुख सुरेंद्र सिंह व श्यामू अवस्थी की देखरेख और मौजूदगी में चुनाव संपन्न हुआ जिसमें राजेंद्र कुमार अवस्थी और तमन्ना वस्ती को अध्यक्ष और अतुल कुमार को महामंत्री चुना गया दोनों ही पदों के लिए मतदान हुआ जबकि जितेन कुमार निर्विरोध कोषाध्यक्ष चुने गए चुनाव में संघ की सभा कर्मयोगी सदस्यों के बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद निवर्तमान कार्यवाहक अध्यक्ष अश्वनी कुमार निगम और महामंत्री रिंकू त्रिवेदी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर बधाई दी नवनिर्वाचित अध्यक्ष और महामंत्री ने संघ सदस्यों से कहा कि उनकी समस्या के समाचार को लेकर हर संभव लड़ाई लूंगा रामशंकर स्वतंत्र बाजपेई जय शंकर शुक्ला राधेश्याम मिश्रा अशोक ज्ञान शंकर राम मोहन श्यामू अवस्थी आशीष अवस्थी अरविंद निगम आदि लोग उपस्थित






























