अनुज कुमार गौड़
सिद्धि संवाददाता-सफीपुर उन्नाव,
सफीपुर एक सप्ताह से स्थानीय भगवती चरण वर्मा पार्क में चल रहे रासलीला महोत्सव का बरसाने की होली लीला मंचन के साथ समापन हो गया। लीला मंचन के दौरान वृंदावन धाम से आए कलाकारों ने आकर्षक भेष-भूषा में फूल होली और लट्ठमार होली खेली। जिसे देख उपस्थित श्रद्धालु आनंदित हो गए। इस बीच श्रद्धालुओं ने राधा-कृष्ण के जोरदार जयकारे लगाए।समापन अवसर पर कमेटी के संजीव गुप्ता ने लोगो का आभार व्यक्त किया।
मंचन में कलाकारों ने दिखाया कि ब्रज की गोपियां भगवान कृष्ण और उनके सखाओं को होली खेलने का आमंत्रण देती हैं। जिसके बाद कृष्ण अपने सखाओं के साथ होली खेलने पहुंचते हैं। जहां गोपियां सभी सखाओं और कृष्ण के साथ फूल होली खेलती हैं।इस बीच गोपियां सखाओं के संग सुंदर लट्ठमार होली भी खेलती हैं। वहीं लीला मंचन के अंत में भगवान राधाकृष्ण पर सभी गोपियां और बाल सखा फूलों की वर्षा करते हैं।सात दिन तक चले रासलीला व रामलीला के आयोजन से नगर व क्षेत्र भक्ति से सराबोर रहा।समापन अवसर पर कमेटी के मुख्य यजमान संजीव गुप्ता ने सहयोगियों सहित नगरवासियों का आभार व्यक्त किया।बाद में देर रात भगवान श्रीबांके बिहारी की महाआरती का आयोजन किया गया। जिसमे नगर पंचायत ऊगू के चेयरमैन अनुज दीक्षित,सत्येन्द्र शुक्ला,बिन्नी गुप्ता,पवन सोनी,राजेश तिवारी,राजू चौहान,लल्ला तिवारी,मंजू सिंह चौहान,अशोक गुप्ता,रिंकू गुप्ता,अंशू गुप्ता,वंश,जय गुप्ता आदि ने भाग लिया।





























