छात्रों को बेहतर लर्निंग वातावरण और आउटकम देने के लिए ग्लोबल टेड टॉक्स का हिस्सा बनेंगी स्नेहिल पांडेय

0
171

सिद्धि संवाददाता – उन्नाव

ग्लोबल एजुकेशन और ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, गेटी द्वारा टेड टॉक्स के स्पीकर के रूप में 985 लोगों में से जनपद की स्नेहिल पांडेय का भी चयन हुआ है।

अब वे इस ग्लोबल मंच से अपने नवाचारी प्रयासों तथा समावेशी शिक्षा के आइडियाज़ पर बात करेंगी।
डॉ.सुनीता गांधी द्वारा संचालित गेटी के द्वारा आयोजित लाइव ऑनलाइन टेड टाक्स शो में देश एवं विदेश से लगभग 985 वक्ताओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है ,जिसमें प्राथमिक विद्यालय सोहरामऊ, नवाबगंज, उन्नाव से राष्ट्रपति पुरस्कृत सरकारी विद्यालय की शिक्षिका का चयन होना ,निश्चित रूप से उनके द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग की बदलती बयार का संकेत देता है।

वह अपने छात्रों, सहयोगियों, परिवार व जनपद उन्नाव वासियों और कार्यक्षेत्र सोहरामऊ के समस्त लोगों को इस सफलता का साझेदार बनाती हैं ।
स्नेहिल कहती हैं कि उक्त कार्यक्रम को हजा़रों लोगों द्वारा देखे जाने, सुनने और सराहे जाने से वे खासी उत्साहित हैं।
इसके पूर्व में भी सीएमएस द्वारा आयोजित 12वीं इंटरनेशनल एडुलीडरशिप राउंड टेबल कॉन्फ्रेंस में सक्रिय रुप से प्रतिभाग कर चुकी हैं ।
वे कहती हैं कि यह कार्यक्रम उनके कैरियर के लिए भी मील का पत्थर साबित होगा।
तथा उनकी शैक्षणिक मेथाडोलॉजी एवं कार्यशैली के बारे में अन्य लोगों को भी रूबरू कराएगा।
और उन्हें भी अन्य शिक्षाविदों एवं शिक्षकों से जुड़ने और लाभान्वित होने का अवसर प्रदान करेगा।

सुश्री पांडेय लगातार अपने बेहतर प्रयासों से उन्नाव एवं सोहरामऊ का नाम लगातार राष्ट्रीय पटल पर पहुंचा रही हैं।
अभी हाल ही में उन्हें शिक्षा मंत्रालय,नई दिल्ली द्वारा इन्नोवेशन ब्रांड एंबेस्डर के रूप में भी चयनित किया गया था।
स्नेहिल का कहना है,कि वो ग्रामीण परिवेश के बच्चों की शिक्षा के लिए छोटे सही मगर नए प्रयासों को लगातार विद्यालय में लागू करती रहती हैं।
तथा समुदाय को भी जोड़ने का प्रयास कर रही हैं । टेड टॉक के स्पीकर के रूप में चयन पर खुशी जाहिर करते हुए कहती हैं कि अन्य शिक्षकों को भी इस प्रकार के नए प्लेटफार्म को अपने कार्यों को साझा करने के लिए प्रयोग करना चाहिए।