तेज रफ्तार दो बाइक सवारों में आमने सामने भिडंत, दोंनो की हालत गंभीर, जिला अस्पताल रेफर सीएचसी बिछिया अस्पताल में उपचार के नाम पर खाना पूर्ति

0
163

दीपक मिश्रा

सिद्धि संवाददाता- उन्नाव

उन्नाव, बिछिया। पुरवा उन्नाव मार्ग दही थाना क्षेत्र गौरा गाँव के निकट सोमवार दोपहर दो बाइकों में आमने सामने भिड़ंत हो गई। बाइक सवार दोनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए । पीआरवी ने एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया। हालत नाजुक होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

बीघापुर थाना क्षेत्र महाई गाँव निवासी मनोज कुमार (38) पुत्र श्री कृष्ण किसी काम से पुरवा जा रहा था। सामने से पुरवा की ओर से तेज रफ्तार दूसरा बाइक सवार सतीश कुमार (40) ने दही थाना क्षेत्र के उन्नाव पुरवा मार्ग गौरा गाँव के निकट दोनों में जोरदार आमने सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। पीआरबी ने एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दोनों में से एक युवक हेलमेट पहने था।

*इंसेट*

बिछिया सीएचसी अस्पताल में रोजाना आने वाले घायलों को उपचार तो दूर उन्हें स्ट्रेचर तक नही मिलता हैं। जिससे घायल मरीज बाहर बैठने को मजबूर रहते हैं। जिसका का उदाहरण सोमवार को बाइक सवार घायल युवकों को घण्टो तड़पने के बाद इलाज के अभाव में उन्हें गम्भीर मरीज बताकर रेफर कर दिया गया।