दीपक मिश्रा
सिद्धि संवाददाता, उन्नाव
उन्नाव। औरास थाना में परिवारीजन दिनेश कुमार निवासी हरदोई द्वारा थानाध्यक्ष को सूचना दी गयी कि मेरी 10 वर्षीय बच्ची जो घर से अचानक कहीं चली गयी है जिसकी हम परिवारीजनों ने काफी तलाश की तो कोई जानकारी नहीं हो सकी है। सूचना पर थानाध्यक्ष औरास द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर गुमशुदा बच्ची की तलाश हेतु थाना पुलिस व PRV 2945 की टीम गठित की गयी गठित टीमों द्वारा काफी खोजबीन के पश्चात ग्राम पूराचाँद के पास एक 10 वर्षीय बच्ची रोती हुई मिली जिससे थानाध्यक्ष व महिला आरक्षियों द्वारा पूछताछ की गयी तो बच्ची ने रोते हुए बताया कि मैं रास्ता भटक गयी हूँ। मुझे मेरी मम्मी पापा की बहुत याद आ रही है। बच्ची को थाने पर लाकर महिला हेल्पडेस्क में नियुक्त महिला आरक्षियों द्वारा बच्ची को भोजन कराया गया तथा सांत्वना देते हुये परिवारीजनों के नाम व पता आदि की जानकारी की गयी और गुमशुदा बच्ची के परिवारीजन को सूचना देकर थाने पर बुलाकर सुपुर्द कर दिया।
बच्ची अपने माता पिता को देखकर बहुत खुश हुई। वहीं पर माता पिता अपनी बिछड़ी हुई बच्ची को पाकर भावुक होकर उन्नाव पुलिस की कार्यशैली की सराहना करते हुये ,धन्यवाद दिया।